भारतPosted at: Sep 13 2021 5:24PM शहरों के रचनात्मक बनने से ही आत्मनिर्भर भारत सफल: पुरी
नयी दिल्ली 13 सितंबर (वार्ता) केंद्र्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि सरकार 2.8 लाख करोड़ रुपए का जल जीवन मिशन - शहरी और 1.41 लाख करोड़ रुपए का स्वच्छ भारत मिशन - द्वितीय शुरु करेगी।
श्री पुरी ने यहां ‘कनेक्ट करो 2020- समान, सतत् शहरों की ओर’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसमें कोई सन्देह नहीं है कि बुनियादी ढ़ांचे और उन्नत प्रोद्यौगिकी से भारतीय शहर नागरिक केंद्रित होंगे और इनसे देश की विकास याेजनाओं के लक्ष्य हासिल किये जा सकेंगे। यह सम्मेलन पांच दिन 17 सितंबर तक चलेगा और इसका आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन- द्वितीय से सभी 4378 शहरी निकायों में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा 500 शहरों में गीला कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार 1.41 लाख करोड़ रुपए से स्वच्छ भारत मिशन - द्वितीय भी शुरु करेगी। इसमें कचरा प्रबंधन, दूषित जल शाेधन, कचरा संग्रहण, एकल प्लास्टिक प्रयोग कटौती और वायु प्रदूषण पर जोर दिया जाएगा। शहरों के रचनात्मक बनने से ही आत्मनिर्भर भारत सफल हो हाेगा।
सत्या जितेन्द्र
जारी वार्ता