Friday, Apr 19 2024 | Time 18:47 Hrs(IST)
image
भारत


सरकारी नीतियों में तालमेल के लिए प्रतिस्पर्धात्मक कानून जरूरी

नई दिल्ली 25 नवम्बर (वार्ता) सरकार की आयात पर अंकुश लगाने, उत्पादन बढाने, उद्यमों को प्रोत्साहित करने, सेवाओं को मजबूत बनाने और निर्यात बढ़ाने संबंधी नीतियों में सामंजस्य की कमी का उल्लेख करते हुए भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक कानून की जरूरत पर बल दिया गया है जिससे कि विकास में तेजी के लिए सभी एजेन्सी मिलकर सुसंगत तरीके से काम कर सकें।
बाजार प्रतिस्पर्धा एवं सार्वजनिक नीति के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाले गैर सरकारी वैश्विक संगठन कट्स इंटरनेशनल ने वित्त मंत्री के केन्द्रीय बजट 2023-24 के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ बजट पूर्व परामर्श में कहा कि इन नीतियों में परस्पर तालमेल नहीं होने के अवांछनीय परिणाम सामने आ रहे हैं।
संगठन के महासचिव प्रदीप मेहता ने कहा, “ भारतीय प्रतिस्पर्धात्मकता कानून के माध्यम से एक संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है जो सभी एजेंसियों को एकजुट होकर काम करने के लिए बाध्य कर सके। प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए अधिक प्रतिद्वंद्विता, बेहतर नियमन, व्यवसाय करने की कम लागत, और नीतिगत उपायों में अधिक सामंजस्य महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने विशिष्ट स्थानीय उद्योगों का समर्थन करने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन इसका लाभ सभी संस्थाओं को नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि हरित विकास, जलवायु परिवर्तन से निपटने के उपाय और नवीकरणीय ऊर्जा व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा-समर्थक नीतियों को अपनाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति विकृतियों को दूर करने और प्रतिस्पर्धा-समर्थक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। इसका मसौदा सरकार के पास 10 वर्ष से अधिक समय से लंबित है।
संगठन के कार्यकारी निदेशक बिपुल चटर्जी ने कहा कि विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का समर्थन करने के लिए आनुपातिक विनियमन समय की आवश्यकता है। इसे विनियामक प्रभाव आकलन ढांचे को संस्थागत बनाकर लागू किया सकता है।
संजीव
वार्ता
More News
छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

छिटपुट हिंसा के बीच मणिपुर में पहले चरण का मतदान संपन्न

19 Apr 2024 | 6:33 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में लोकसभा की दो सीटों के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हो गया। मणिपुर में मतदान का समय सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक था। राज्य में दो लोकसभा सीट मणिपुर बाहरी और मणिपुर भीतरी में मतदान कराया गया। मणिपुर बाहरी लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया गया है।

see more..
लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

लोक सभा चुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 6:28 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक औसतन 59.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image