Friday, Mar 29 2024 | Time 16:58 Hrs(IST)
image
भारत


सुजाता चतुर्वेदी ने किया ने नेशनल मीट फॉर रूरल चेंजमेकर्स का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 05 जनवरी (वार्ता) खेल मंत्रालय की सचिव आईएएस सुजाता चतुर्वेदी ने "नेशनल मीट फॉर रूरल चेंजमेकर्स 2023" का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कहा कि देश और गांवों के विकास के लिये युवाओं को साथ आकर काम करते देखना अच्छा लगता है।
कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन ने 'अशोका इनोवेटर्स फॉर द पब्लिक' के सहयोग से ऐसे युवाओं के लिये इस राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिये काम कर रहे हैं। भारत के 11 राज्यों के 55 गांवों से 120 से अधिक युवा इस अनूठी बैठक में भाग ले रहे हैं जहां वे अपने-अपने गांवों में जीवन की गुणवत्ता और स्थिरता के विभिन्न पहलुओं में सुधार के लिये चर्चा करेंगे। यह राष्ट्रीय बैठक नौ जनवरी तक गांधी दर्शन, राजघाट के सत्याग्रह मण्डप में जारी रहेगी।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा, "देश की भलाई और अपने गांवों को विकसित करने एवं बदलने की कोशिश में युवाओं को एक साथ आकर काम करते देखना अच्छा लगता है। इन युवाओं को आगे आने, इस तरह की बैठकों में भाग लेने और अपने गांवों के विकास को लेकर कदम उठाने के लिये कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन वास्तव में सराहनीय है। मैं देश के प्रति उनके योगदान की सराहना करती हूं और आशा करती हूं कि कई अन्य युवा ग्राम स्वराज्य के लिये इस तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।"
इस राष्ट्रीय बैठक का उद्देश्य इन युवाओं को साथ लाना है, जिनमें से कुछ की उम्र 14 वर्ष से भी कम है। यह सभी इस बैठक में उन समस्याओं पर चर्चा करने के लिये एक साथ आये हैं जिनका सामना उनके गांवों को करना पड़ रहा हैं। साथ ही वे उन समाधानों पर चर्चा करने के लिये शामिल हुए है जो महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य दर्शन को संरक्षित करते हुए देश में ग्रामीण परिवर्तन लाने के लिये प्रत्येक गांव में लागू किए जा सकते हैं।
कनेक्टिंग ड्रीम्स फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अमित टुटेजा ने बैठक में गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन युवाओं को यहां आकर अपने गांवों के कल्याण के लिये बैठक में भाग लेते हुए देखना अद्भुत है।
शादाब
वार्ता
More News
‘कर आतंकवाद’ से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

‘कर आतंकवाद’ से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

29 Mar 2024 | 4:30 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कर आतंकवाद’ से लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके विरुद्ध न्यायपालिका में अपील की जाएगी और सड़क पर संघर्ष होगा।

see more..
राष्ट्रीय सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सशस्त्र बलों में एकजुटता महत्वपूर्ण: नौसेना प्रमुख

राष्ट्रीय सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सशस्त्र बलों में एकजुटता महत्वपूर्ण: नौसेना प्रमुख

29 Mar 2024 | 3:32 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने राष्ट्रीय सैन्य उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सशस्त्र बलों में एकजुटता और एकीकरण के महत्व पर बल दिया है।

see more..
गोला बारूद और टारपीडो ले जाने वाली बार्ज नौका नौसेना के बेड़े में शामिल

गोला बारूद और टारपीडो ले जाने वाली बार्ज नौका नौसेना के बेड़े में शामिल

29 Mar 2024 | 3:32 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) गोला बारूद, टारपीडो तथा मिसाइलों को समुद्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने - ले जाने में सक्षम तीसरी बार्ज नौका एलएसएएम-18 गुरुवार को नौसेना के बेडे में शामिल हो गयी।

see more..
image