Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
भारत


कर्त्तव्य पथ पर बिखरी भारत की लोक- कलाओं और सांस्कृतिक परम्पराओं की मनोहर छटा

नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) चौहत्तरवें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर गुरुवार को कर्त्तव्य पथ पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक प्रगति और मजबूत आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा को दर्शाती 23 झांकियां निकाली गयीं। इनमें विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 17 और विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की छह झांकियां शामिल थीं।
........................................................................................................................................................
सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद पहली बार गुरुवार को कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ
..................................................................................................................................................
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में नारी शक्ति और जनभागीदारी को प्राथमिकता से दिखाया गया।
.................................................................................................................................................
सबसे पहले आंध्र प्रदेश की झांकी निकली, जिसमें प्रभाला तीर्थम यानी मकर संक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार को दर्शाया गया। आंध्र प्रदेश की झांकी जैसे ही कर्त्तव्य पथ पर निकली, लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का अभिवादन किया। ..................................................................................................................................................
वहीं, असम की झांकी नायकों और अध्यात्मवाद की भूमि की थीम पर आधारित थी। इसमें कामख्या मंदिर और बिहु नृत्य को दर्शाया गया। .............................................................................................................................................................
पर्यटन और समग्र संस्कृति को समेटी हुई लद्दाख की झांकी में जब कर्त्तव्य पथ से गुजरी, तो दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का स्वागत किया। .................................................................................................................................................
उत्तराखंड की झांकी मानसखंड पर आधारित थी। इसमें उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों को दिखाया गया। उतराखंड की झांकी जब कर्त्तव्य पथ से गुजरी, तो दर्शक मनोहर छटा को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करते दिखे। .................................................................................................................................................
वहीं, त्रिपुरा की झांकी में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ त्रिपुरा में पर्यटन और जैविक खेती के माध्यम से सतत आजीविका हासिल करने की प्रक्रिया को दिखाया गया। .........................................................................................................................................
गुजरात की झांकी स्वच्छ हरित ऊर्जा कुशल गुजरात पर आधारित थी। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। ...........................................................................................................................................
वहीं, झारखंड की झांकी में बाबा बैद्यनाथ धाम को दर्शाया गया। इसमें आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा को भी दर्शाया गया। ...............................................................................................................................................
अरुणाचल प्रदेश की झांकी अरुणाचल प्रदेश में पर्यटन की संभावनाएं पर आधारित थी। कर्तव्य पथ पर दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की और सूर्योदय के प्रदेश की मनोहर छटा को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद किया। ...................................................................................................................................................
जम्मू- कश्मीर की झांकी नया जम्मू- कश्मीर पर आधारित थी। इसमें दिखाया गया कि प्रदेश से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद किस तरह से बदलाव आया है। ..................................................................................................................................................
केरल की झांकी में नारी शक्ति को दर्शाया गया। इसमें दिखाया गया कि किस तरह के नारियां घरेलू कार्यों के अलावा अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। ...............................................................................................................................................
वहीं, पश्चिम बंगाल की झांकी में कोलकाता में दुर्गा पूजा, यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को दिखाया गया। कर्त्तव्य पथ पर जब कलाकारों ने मां दुर्गा का मंत्र प्रस्तुत किया, तो दर्शक मुग्ध हो गये।
.................................................................................................................................................
वहीं, तीन शक्तिपीठ और नारी शक्ति को समेट जब महाराष्ट्र की झांकी निकली, तो दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। .............................................................................................................................................
तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा की झांकी को भी लोगों ने काफी सराहा और तालियां बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। ...................................................................................................................................................
दादर नगर हवेली और दमन और दीव की झांकी जनजातीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण पर आधारित थी, जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या दीपोत्सव को दर्शाया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा और तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। .............................................................................................................................................
मंत्रालयों/विभागों की झांकियों में सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (भारतीय परिषद कृषि अनुसंधान) की झांकी निकली, जो बाजरा का अंतरराष्ट्रीय वर्ष: 2023 - भारत की पहल पर आधारित थी।
.............................................................................................................................................................
जनजातीय कार्य मंत्रालय की झांकी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) को दर्शाया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा। .................................................................................................................................................
वहीं, गृह मंत्रालय (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की झांकी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो: संकल्प @ 75 - नशा मुक्त भारत को दिखाया गया, गृह मंत्रालय (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की झांकी में सीएपीएफ में नारी शक्ति को दर्शाया गया। ................................................................................................................................................................
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) की झांकी जैव विविधता संरक्षण पर आधारित थी। ..................................................................................................................................................
वहीं, संस्कृति मंत्रालय की झांकी शक्ति रूपेणसंस्थिता पर आधारित थी। ...................................................................................................................................................
कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल की डेयर डेविल्स टीम द्वारा एक रोमांचक मोटरसाइकिल प्रदर्शन किया गया। जांबाजों ने विभिन्न प्रकार की संरचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें एक योग प्रदर्शन भी शामिल था। ..............................................................................................................................................
भारतीय वायु सेना के 45 विमानों, भारतीय नौसेना के एक और भारतीय सेना के चार हेलिकॉप्टरों ने सांसों को थाम देने वाले एयर शो का प्रदर्शन किया गया।
...............................................................................................................................................
एयर शो में राफेल, मिग-29, एसयू-30, सुखोई-30 एमकेआई जगुआर, सी-130, सी-17, डोर्नियर, डकोटा, एलसीएच प्रचंड, अपाचे, सारंग और एईडब्ल्यूएंडसी जैसे पुराने और आधुनिक विमान/हेलिकॉप्टर शामिल थे।
.......................................................................................................................................................
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। समारोह स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और सीसीटीवी के जरिए लोगों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
................................................................................................................................................
कर्त्तव्य पथ पर विहंगम और संपूर्ण भारत का दर्शन हुआ। कलाकारों ने मोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया और दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
.............................................................................................................................................................................................................................................
वहीं सेना के विमानों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। लोग खड़े होकर जांबाजों के करतब अपने मोबाइल में कैद करते हुए नजर आए।
.......................................................................................................................................................................................................................................
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कर्त्तव्य पथ पर हेलिकॉप्टर से दर्शकों पर पुष्प वर्षा नहीं की गयी।
संतोष, यामिनी
वार्ता
More News
पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में नियुक्तियां रद्द करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर की याचिका

24 Apr 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से राज्य के 23,123 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति रद्द करने के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

see more..
चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

चुनावी बांड: एसआईटी जांच के लिए उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका

24 Apr 2024 | 10:25 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) रद्द कर दी गई चुनावी बांड योजना में 'घोटाले' का आरोप लगाते हुए इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका शीर्ष अदालत में दायर की गई है।

see more..
कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

कांग्रेस ने आंध्र में लोकसभा तथा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार किये घोषित

24 Apr 2024 | 10:22 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा की तीन और विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं।

see more..
भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

भारत सरकार की लोक शिकायत प्रणाली को राष्ट्रमंडल की सराहना

24 Apr 2024 | 9:52 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) भारत की केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (सीपीजीआरएएमएस) की दक्षता और उपयोगिता को राष्ट्रमंडल देशों के मंच पर सराहा गया है और कहा गया है कि भारत की प्रणाली विश्व की इस प्रकार की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं में एक है जिसका उपयोग अन्य देशों में भी किया जा सकता है।

see more..
image