Friday, Nov 8 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
भारत


पोर्नोग्राफी को अपराध घोषित करना वैश्विक स्तर पर मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला

पोर्नोग्राफी को अपराध घोषित करना वैश्विक स्तर पर मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (वार्ता) बाल पोर्नोग्राफी देखना, रखना या डाउनलोड करना पॉक्सो एक्ट और सूचना एवं तकनीकी कानून के तहत अपराध घोषित करने का उच्चतम न्यायालय का सोमवार का ‘ऐतिहासिक फैसला’ बच्चों को इस अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर मार्ग प्रशस्त करने वाला है।

याचिकाकर्ता भुवन रिभु ने फैसले के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने एक बार फिर बच्चों को इस अंतरराष्ट्रीय और संगठित अपराध से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए रूपरेखा तैयार करके वैश्विक स्तर पर मार्ग प्रशस्त किया है।

स्वयंसेवी संस्था जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस (जेआरसीए) के संस्थापक और याचिकाकर्ता श्री रिभु ने कहा,“भारत ने एक बार फिर बच्चों को इस अंतरराष्ट्रीय और संगठित अपराध से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए रूपरेखा तैयार करके वैश्विक स्तर पर मार्ग प्रशस्त किया है।”

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस फैसले का समाज, अपराध और बाल अधिकारों पर दीर्घकालिक और वैश्विक प्रभाव पड़ेगा और यह इतिहास में दर्ज हो जाएगा। जब कोई व्यक्ति ‘बाल शोषण और दुर्व्यवहार सामग्री’ खोज रहा है और उसे डाउनलोड कर रहा है, तो वह हमारे बच्चों के बलात्कार की मांग कर रहा है।

श्री रिभु ने कहा कि यह फैसला 'बाल पोर्नोग्राफी' की पारंपरिक शब्दावली से भी अलग है, जिसे वयस्कों की भोग-विलास के रूप में देखा जाता है और ‘बाल शोषण और दुर्व्यवहार सामग्री’ को अपराध के रूप में पेश करता है।

शीर्ष अदालत का फैसला मद्रास उच्च न्यायालय के 11 जनवरी, 2024 के आदेश को चुनौती देने वाली जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस द्वारा दायर याचिका पर 23 सितंबर को आया।

जेआरसीए द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष दायर याचिका में कहा गया था कि मद्रास उच्च न्यायालय ने केरल उच्च न्यायालय के आदेश पर गलत तरीके से भरोसा किया।

याचिका में यह भी कहा गया था कि,“सामग्री की प्रकृति और उसमें नाबालिगों की संलिप्तता इसे पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के अधीन बनाती है, जो इसे केरल उच्च न्यायालय के फैसले में विचार किए गए अपराध से अलग अपराध बनाती है।”

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन अलायंस 120 से अधिक गैर सरकारी संगठनों का एक गठबंधन है जो पूरे भारत में बाल यौन शोषण, बाल तस्करी और बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहा है।

बीरेंद्र.संजय

वार्ता

More News
कालकाजी विधानसभा में आयोजित छठ महापर्व के कार्यक्रमों में हुई शामिल आतिशी

कालकाजी विधानसभा में आयोजित छठ महापर्व के कार्यक्रमों में हुई शामिल आतिशी

07 Nov 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने निर्वाचन क्षेत्र कालकाजी विधानसभा में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुई और भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की।

see more..
पर्यटन स्थलों पर खाद्य शुद्धता-स्वच्छता को लेकर चौकसी बढ़ाने की राज्यों से विनियामक ने की अपील

पर्यटन स्थलों पर खाद्य शुद्धता-स्वच्छता को लेकर चौकसी बढ़ाने की राज्यों से विनियामक ने की अपील

07 Nov 2024 | 11:45 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नवंबर से मार्च तक के चरम पर्यटन सीजन की तैयारी में उच्च सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है।

see more..
भारत की मौजूदा जलवायु नीतियों से 2020-2030 के बीच लगभग 4 अरब टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा: सीईईडब्ल्यू रिसर्च

भारत की मौजूदा जलवायु नीतियों से 2020-2030 के बीच लगभग 4 अरब टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा: सीईईडब्ल्यू रिसर्च

07 Nov 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) भारत की वर्तमान जलवायु नीतियां न केवल दीर्घकालिक उत्सर्जन वक्र को झुकाने में मदद कर रही हैं, बल्कि इनसे 2020-2030 के बीच कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन में लगभग 4 अरब टन कमी आने का अनुमान है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि भारत ने ग्लासगो में आयोजित कॉप26 में 2030 तक उत्सर्जन में 1 अरब टन कार्बन डाइ ऑक्साइड कमी लाने का वादा किया था।

see more..
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर हितधारकों के साथ बैठक की

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर हितधारकों के साथ बैठक की

07 Nov 2024 | 9:14 PM

नयी दिल्ली 07 नवम्बर (वार्ता) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने बढ़ते वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे के समाधान के लिए गुरुवार को यहां हितधारकों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image