Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
भारत


राय ने लोगों से की रेड लाइट पर गाड़ी बंद रखने की अपील

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वाहन चालकों से ट्रैफ़िक सिग्नल पर लाल बत्ती होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की।
श्री गोपाल राय ने सोमवार को ‘रेड लाइट ऑन - गाड़ी ऑफ’ अभियान यहाँ आईटीओ चौराहे से शुरुआत करते हुए वाहन चालकों से रेड लाइट होने पर गाड़ी का इंजन बंद करके प्रदूषण कम करने में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय के बढ़ते प्रदूषण का बड़ा कारण बायोमास बर्निंग और धूल से होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ वाहनों से होने वाला प्रदूषण है। इसी को देखते हुए ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया गया है। पंजाब सरकार के प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है, वहीं हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है और वहाँ पर पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सालों में दिल्लीवासियों और संबंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में करीब 34.6 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में इस बार फिर से दिल्ली तैयार है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के विरुद्ध ग्रीन वॉर रूम शुरू किया है, धूल प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चला रखा है और पराली गलाने के लिए पांच हजार एकड़ में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाया जा रहा है।
श्री राय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को दिल्ली के अंदर होने वाले प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषण को भी झेलना पड़ता है, जो कि दिल्ली के प्रदूषण से दोगुना होता है। दिल्ली में तो वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए हम सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आनंद विहार में उत्तर प्रदेश से आने वाली हजारों डीजल की बसें प्रदूषण फैला रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वह प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि यह देखा गया है कि यदि कोई व्यक्ति दिल्ली में अपनी गाड़ी लेकर निकलता है तो वापस घर पहुँचने तक लगभग आठ से 10 रेड लाइट पर रुकता है। यदि वह दो मिनट एक चौराहे पर रुकता है और अपनी गाड़ी को ऑफ नहीं करता है तो वह 25 से 30 मिनट अपने गाड़ी के ईंधन को व्यर्थ में जलाता है, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है। इस नजरिए को बदलने की जरूरत है। हमारा यह पूरा अभियान इसी बात को लेकर है कि हम रेड लाइट पर अपने वाहन को बंद करना अपनी आदत में शामिल करें।
आज़ाद.संजय
वार्ता
More News
राजनाथ  कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

राजनाथ कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

07 Dec 2024 | 12:22 PM

नई दिल्ली 7 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव मंगलवार को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

see more..
आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

see more..
सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) सीरिया में बिगड़े हालात के बीच सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा करने से गुरेज करने और सीरिया में रहने वालों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा।

see more..
ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता ) कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

see more..
image