Saturday, Dec 7 2024 | Time 14:42 Hrs(IST)
image
भारत


आदिवासी शिक्षा के लिये गुणवत्तापूर्ण बुनियादी संरचना निर्माण त्वरित गति से हों

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (नेस्टस) द्वारा यहां आयोजित कार्यशाला में “आदिवासी शिक्षा के लिये गुणवत्तापूर्ण बुनियादी संरचना के निर्माण” एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के निर्माण को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
ईएमआरएस के माध्यम से आदिवासी समुदायों के लिये गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने की खातिर सरकार के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है, ताकि सतत और प्रभावी शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
जनजातीय मामलों के मंत्रालय की शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नेस्टस के आयुक्त अजीत के श्रीवास्तव ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को यहां आकाशवाणी भवन में किया गया। उन्होंने इस कार्यशाला में निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देते हुये समय पर ईएमआरएस निर्माण को पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, “ समय पर अच्छी गुणवत्ता वाले ईएमआरएस का निर्माण न होने का मतलब है कि आदिवासी बच्चे स्कूल नहीं जा पायेंगे, यह स्वीकार्य नहीं है।”
उन्होंने प्रतिभागियों से यह वचन लेने का आह्वान किया कि वे निर्माण की सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करके समय से पहले ईएमआरएस का निर्माण करेंगे। नेस्टस की पहलों में बहुमुखी विकास के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट है। इन पहलों में अमेज़ॅन फ्यूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे आधुनिक शैक्षिक कार्यक्रम और अकादमिक और प्रशासनिक उत्कृष्टता पर केंद्रित प्रिंसिपल कॉन्क्लेव का आयोजन शामिल है। यह समग्र दृष्टिकोण आदिवासी छात्रों के लिये उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे और उन्नत शैक्षिक अवसर दोनों प्रदान करने के महत्व को दर्शाता है।
श्री श्रीवास्तव इस मौके पर कहा कि कार्यशाला में भू-तकनीकी जांच, सामग्री परीक्षण, अर्थ वर्क और आदिवासी क्षेत्रों में निर्माण प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण जैसे आवश्यक तकनीकी पहलुओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों में सिविल इंजीनियर, परियोजना प्रबंधक और आर्किटेक्ट शामिल थे। ये सभी “आदिवासी शिक्षा के लिये गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण” नामक नयी पुस्तिका से सर्वोत्तम प्रणालियों और गहन जानकारी को साझा करने के लिये उत्सुक थे।
यह संवाद सत्र परियोजना नियोजन, वास्तुशिल्प लेआउट और आदिवासी शिक्षा बुनियादी ढांचे से संबंधित विशिष्ट सुदृढ़ीकरण मुद्दों पर केंद्रित था। प्रतिभागियों ने सतत विकास के लिए आदिवासी क्षेत्रों के विशिष्ट भौगोलिक और सांस्कृतिक संदर्भों के अनुसार निर्माण प्रणालियों के महत्व पर जोर दिया।
कार्यशाला में पूरे दिन, विशेषज्ञ वक्ताओं ने बहुमूल्य गहन जानकारी प्रदान की, सहयोग को बढ़ावा दिया और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के लिये नये समाधान दिये। इन विषयों में निर्माण प्रक्रिया के दौरान गुणवत्ता आश्वासन, प्रभावी सामग्री परीक्षण पद्धतियां और सफल परियोजना नियोजन के लिये पद्धतियां शामिल थीं। इन संवाद प्रश्नोत्तर सत्रों में प्रतिभागियों ने ईएमआरएस के विकास से संबंधित विशिष्ट मुद्दों का समाधान करने, ज्ञान के आदान-प्रदान और व्यावहारिक समस्या-समाधान पर चर्चा की।
यह कार्यशाला आदिवासी समुदायों के लिये शैक्षिक पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने के नेस्टस के मिशन में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह सभी आदिवासी छात्रों के लिए समान अवसर प्रदान करने के इसके दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।
श्रवण.मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
भुवन बाम ने जेएफएफ में नई पीढ़ी के सिनेमा की भूमिका पर साझा किए मूल्यवान अनुभव

भुवन बाम ने जेएफएफ में नई पीढ़ी के सिनेमा की भूमिका पर साझा किए मूल्यवान अनुभव

07 Dec 2024 | 2:20 PM

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता ) जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) में भुवन बाम ने नई पीढ़ी के सिनेमा की भूमिका पर मूल्यवान अनुभव साझा किए।

see more..
राजनाथ  कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

राजनाथ कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

07 Dec 2024 | 12:22 PM

नई दिल्ली 7 दिसंबर (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से रूस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री और रूस के रक्षा मंत्री एंड्री बेलौसोव मंगलवार को मास्को में सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों नेता सैन्य-से-सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

see more..
आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

आतंकवादी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे पाकिस्तानः भारत

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

see more..
सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

सरकार ने भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा से बचने को कहा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नयी दिल्ली, 06 दिसंबर (वार्ता) सीरिया में बिगड़े हालात के बीच सरकार ने शुक्रवार रात भारतीय नागरिकों से सीरिया की यात्रा करने से गुरेज करने और सीरिया में रहने वालों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा।

see more..
ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कपिल शर्मा

07 Dec 2024 | 11:18 AM

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता ) कॉमेडियन कपिल शर्मा को एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

see more..
image