नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) राजधानी में प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब की याद में समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को शुरू होगा जिसका उद्घाटन दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे।
सांस्कृतिक शाखा साहित्य की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार,दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक इकाई दिल्ली साहित्य कला परिषद और ग़ालिब मेमोरियल मूवमेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम- “ग़ालिब की याद में…” का उद्घाटन 15 दिसंबर को दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री।यह कार्यक्रम 15,18 और 19 दिसंबर होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्यक्रम महान शायर गालिब को श्रद्धांजलि का साथ-साथ शेरो-शायरी, कविता एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का एक यादगार आयोजन होगा।
स्मरणोत्सव की शुरुआत, रविवार को टाउन हॉल, चांदनी चौक से ग़ालिब की हवेली, बल्लीमारान तक मोमबत्ती मार्च के साथ होगी।
प्रतिभागी शाम पांच बजे टाउन हॉल में एकत्रित होंगे और जुलूस शाम 05:30 बजे शुरू होगा, जो ग़ालिब की विरासत से जुड़ी ऐतिहासिक सड़कों से होकर गुजरेगा।
इस मौके पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के पूर्व महानिदेशक सुरेश के गोयल, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के कुलपति फिरोज बख्त अहमद, बदरुद्दुजा सिद्दीकी नजमी और पद्म भूषण डॉ. उमा शर्मा सहित प्रतिष्ठित गणमान्य महान कवि को श्रद्धांजलि देंगे और शाम का समापन इमरान खान की एक भावपूर्ण महफ़िल-ए-ग़ज़ल के साथ होगा।
अठारह दिसंबर की शाम 06:30 बजे इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड में ग़ालिब को मुशायरे समर्पित मोईन शादाब, एजाज पॉपुलर मेरठी, नदीम शाद जैसे प्रसिद्ध शायर गालिब की कालजयी शायरी से प्रेरित होकर अपनी कविताएं प्रस्तुति करेंगे।
इसी प्रकार, 19 दिसंबर की शाम 06:30 बजे इसी सेंटर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग़ालिब की शायरी पर आधारित, डॉ. शर्मा की ओर से परिकल्पित "शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक..." नामक नृत्य बैले की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा, इसी दिन शाम को लेखक, राजनयिक एवं पूर्व सांसद पवन कुमार वर्मा की ओर से ग़ालिब पर एक संक्षिप्त वर्णन भी प्रस्तुत किया जाएगा।
श्रद्धा,आशा
वार्ता