Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:27 Hrs(IST)
image
भारत


स्वदेश पहुंची जुडिथ डिसूजा: मोदी, सुषमा से मिलीं

नयी दिल्ली 23 जुलाई (वार्ता) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग एक महीने पहले अगवा हुई भारतीय महिला जुडिथ डिसूजा आज सकुशल स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं।
अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वाेहरा के साथ जुडिथ यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे पहुंची,जिसके बाद उन्होंने सुश्री स्वराज के साथ श्री मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर और जनरल वी के सिंह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने जुडिथ से मुलाकात की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा “ जुडिथ भारत में अापका स्वागत है।” एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने कहा “ जुडिथ को घर वापस लाने में सहयोग के लिये अफगानिस्तान सरकार खास कर राष्ट्रपति अशरफ गनी का शुक्रिया।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया “ एक और सुरक्षित घर वापसी! विदेश मंत्री और दोनों विदेश राज्यमंत्रियों ने जुडिथ डिसूजा से दिल्ली में मुलाकात की।
श्रीमती स्वराज ने आज सुबह टि्वटर पर डिसूजा की रिहाई की सूचना देते हुए कहा था, “मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि जुडिथ डिसूजा को रिहा करा लिया गया है। उनकी रिहाई में सहयोग के लिए धन्यवाद अफगानिस्तान।”
एक अन्य ट्वीट में श्रीमती स्वराज ने कहा “उनकी रिहाई में साथ और सहयोग देने के लिये अफगानिस्तान आपका शुक्रिया।”
डिसूजा पिछले कुछ वर्षों में काबुल में गैर सरकारी संगठन आगा खान फाउंडेशन के साथ काम कर रही थी और उन्हें जून में भारत लौटना था लेकिन उससे पहले नौ जून को उनका अपहरण कर लिया गया।
अमित अर्चना
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image