Friday, Apr 19 2024 | Time 15:03 Hrs(IST)
image
भारत


भूख हड़ताल कर रहे यज्ञ प्रताप बरेली मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) सेना में ‘सेवादारी’ व्यवस्था के विरोध में सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले लांस नायक यज्ञ प्रताप को बरेली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
सेना की ओर से आज जारी वक्तव्य में कहा गया है कि राजपूत रेजिमेंट में पिछले महीने से तैनात लांस नायक यज्ञ प्रताप ने 14 जनवरी से खाना छोड़ रखा था और उसका व्यवहार भी उग्र हो गया था। लांस नायक के स्वास्थ्य को देखते हुए तथा उसे उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए आज बरेली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि उसकी तैनाती की जगह फतेहगढ़ में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं है ।
सेना के अनुसार लांस नायक ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की है और वह अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र है। राजपूत रेजिमेंट सेंटर ने लांस नायक प्रताप की पत्नी से बात की है और उन्हें बरेली अस्पताल आकर उनकी कुशल क्षेम जानने को कहा है। सेना ने उनके ठहरने का भी इंतजाम किया है ।
उल्लेखनीय है कि लांस नायक ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर उनसे सेवादारी व्यवस्था के तहत काम कराने का कड़ा विरोध किया था। इसके बाद उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने खाना छोड़ दिया था।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना दिवस की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सेवादारी व्यवस्था सेना के लिए महत्वपूर्ण है और जो जवान इस तरह का काम नहीं करना चाहते वे अपने अधिकारी को इस बारे में कह सकते हैं। उन्होंने कहा था कि जवानों को शिकायत और सुझाव देने का हक है लेकिन उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया के बजाय निर्धारित प्रक्रिया का सहारा लेना चाहिए। उन्होंने कहा था कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है तो जवान सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। जनरल रावत ने कल सेना दिवस की परेड के बाद कहा कि यदि जवान शिकायत के
लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है ।
उधर,रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जवानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रक्रिया बनायी जा रही है।
संजीव.श्रवण
वार्ता
More News
जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

जेल में केजरीवाल को नहीं दी जा रही इंसुलिन: आप

19 Apr 2024 | 2:57 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार के इशारे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है।

see more..
पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

19 Apr 2024 | 2:44 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों में (अपराह्न 13 बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

पहले चरण में अपराह्न 13 बजे तक 29.91 से 53.04 प्रतिशत तक मतदान

19 Apr 2024 | 2:43 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 21 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को पहले चरण में पहले छह घंटों (अपराह्न 13 बजे तक) लक्षद्वीप में न्यूनतम 29.91 प्रतिशत और त्रिपुरा में अधिकतम 53.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
मुर्मु , मोदी ने  किया  मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने  का आग्रह

मुर्मु , मोदी ने किया मतदाताओं से बढ-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह

19 Apr 2024 | 1:35 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में विशेष रूप से युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।

see more..
image