Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:44 Hrs(IST)
image
भारत


जद यू दिल्ली नगर निगम के सभी सीटों पर चुनाव लडेगा

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) जनता दन (यू) ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में सभी 272 सीटों पर चुनाव लडने की आज घोषणा की ।
जद यू के दिल्ली के प्रभारी संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह मान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव की तैयारी पिछले कई माह से की जा रही है और इस सिलसिले में लगभग 300 छोटी बडी सभायें की गयी है । निगम चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पार्टी के सभी सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे ।
उन्होंने कहा कि राजधानी में रह रहे पूर्वांचल के लोगों ने बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दिया था लेकिन सरकार बनने के बाद उसने इस क्षेत्र के लोंगों की समस्याओं के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया । ऐसे में लोग दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि राजधानी के तीनों नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है और इसने अपने कामकाज से जनता को निराश किया है । पेयजल और गंदगी बडी समस्या है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । केजरीवाल सरकार ने कालोनियों में पाइप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति का वादा किया था लेकिन टैंकर से पानी आपूर्ति का काम पहले की तरह जारी है ।
जद यू नेताओं ने कहा कि दिल्ली में 129 गांव अब भी हैं जहां सीवर लाइन नहीं है । केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार में टकराव के कारण इन गांवों के लोगों का लैंड यूज में बदलाव नहीं हो रहा है जिसका नुकसान किसानों को हो रहा है । उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उम्मीदवारों के चयन में पूर्वांचल के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी ।
अरुण अर्चना
वार्ता
More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image