Tuesday, Oct 3 2023 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
भारत


तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 20 फीसदी अधिक होगा

तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 20 फीसदी अधिक होगा

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) मुंबई से गोवा के बीच शुरू होने वाली देश की पहली हाईटैक ट्रेन तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में करीब बीस प्रतिशत अधिक होगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार मुंबई से करमाली जाने के लिये सभी शुल्क एवं कर मिला कर चेयरकार का किराया 1525 रुपये और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2985 रुपये होगा। जबकि वापसी में करमाली से मुंबई तक चेयरकार का किराया 1295 और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का 2935 रुपये होगा। इसमें खानपान का शुल्क भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार तेजस में प्रीपेड भोजन की प्रणाली शुरू की जा रही है। यानी टिकट बुक करते वक्त यात्री से पूछा जायेगा कि क्या वह गाड़ी में उपलब्ध चाय, नाश्ता या भोजन की सुविधा लेना चाहता है या नहीं। गाड़ी में राजधानी, शताब्दी एवं अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तर्ज पर शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। सूत्रों के अनुसार प्रीपेड खान पान की सेवा के विकल्प काे नहीं चुनता है तो उसके मूल्य को किराये की राशि कम कर दिया जायेगा लेकिन पानी और अखबार के 20 रुपये लेकर टिकट दे दिया जायेगा। यदि गाड़ी में सवार होने के बाद कोई यात्री खानपान सेवा का उपभोग करना चाहे तो उपलब्ध होने की दशा में भाेजन के मूल्य के साथ पचास रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर ले सकता है। सूत्रों ने किराये के विश्लेषण के बारे में बताया कि चेयरकार के किराया ढांचे में 1030 रुपये मूल किराया, खानपान का 344 रुपये, पानी एवं अखबार केे 20 रुपये, सुपरफास्ट प्रभार के 45 रुपये में आरक्षण शुल्क के 40 रुपये, सेवा कर 42 रुपये शामिल हैं। कुल किराया 1521 रुपये हुआ जो निकटतम पांच के गुणक में 1525 रुपये तय किया गया है। इसी प्रकार से एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी के किराया ढांचे में 2320 रुपये मूल किराया, खानपान का 399 रुपये, पानी एवं अखबार केे 20 रुपये, सुपरफास्ट प्रभार के 75 रुपये, आरक्षण शुल्क के 60 रुपये और सेवा कर 42 रुपये शामिल हैं। कुल किराया 2984 रुपये हुआ जो निकटतम पांच के गुणक में 2985 रुपये तय किया गया है। वापसी में करमाली से मुंबई के सफर में खानपान का शुल्क बदल जायेगा। यह दर चेयरकार में 288 रुपये और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी में 349 रुपये होगी। इससे चेयरकार का किराया 1295 और एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2935 रुपये हो जायेगा। मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से करमाली के बीच की दूरी 725 किलोमीटर है। वर्तमान में लागू किराया सूची के अनुसार शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी में इस दूरी का चेयरकार का किराया तकरीबन 1225 रुपये तथा एग्ज़ीक्यूटिव श्रेणी का किराया लगभग 2445 रुपये बनता है। इस प्रकार तेजस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के किराये से करीब 20 प्रतिशत अधिक रहेगा। सचिन आशा वार्ता

More News
दवा की कमी से 24 लोगों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार :  राहुल-प्रियंका

दवा की कमी से 24 लोगों की मौत के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : राहुल-प्रियंका

02 Oct 2023 | 11:48 PM

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 12 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

see more..
युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनेंःश्रीनिवासन

युवा पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति सजग बनेंःश्रीनिवासन

02 Oct 2023 | 11:17 PM

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) एम्स जोधपुर के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन में प्रोफेसर डॉ. श्रीकांत श्रीनिवासन ने कहा कि युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है और समय-समय पर जांच कराना भी आवश्यक है, क्योंकि आज के युवाओं में तनाव का स्तर सबसे अधिक है।

see more..
शास्त्री की जयंती पर उज्बेकिस्तान के दो गायकों ने बांधी समा

शास्त्री की जयंती पर उज्बेकिस्तान के दो गायकों ने बांधी समा

02 Oct 2023 | 10:55 PM

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर ( वार्ता) ‘जय जवान ,जय किसान’ का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल मेमोरियल में सोमवार को उज्बेकिस्तान के हावेस ग्रुप के गायक दोस्तोनबेक और काख्रामौन ने हिंदी संगीत के माध्यम से उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

see more..
शास्त्री की जयंती पर उज्बेकिस्तान के दो गायकों ने बांधी समा

शास्त्री की जयंती पर उज्बेकिस्तान के दो गायकों ने बांधी समा

02 Oct 2023 | 10:18 PM

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर ( वार्ता) ‘जय जवान ,जय किसान’ का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री नेशनल मेमोरियल में सोमवार को उज्बेकिस्तान के हावेस ग्रुप के गायक दोस्तोनबेक और काखरामौन ने संगीत के माध्यम से उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

see more..
भारत के रक्त में है सेवा भाव :भैया जी जोशी

भारत के रक्त में है सेवा भाव :भैया जी जोशी

02 Oct 2023 | 10:11 PM

नयी दिल्ली 02 अक्टूबर (वार्ता) संत ईश्वर सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी ने कहा कि एक कालखंड ऐसा था, जब लोग सम्मान के लिये काम करते थे लेकिन आज भारत सरकार और संत ईश्वर संस्थान के माध्यम से सम्मान लोगों को ढूंढते हुए उनके पास जा रहे हैं, चाहे वह पद्मश्री, पद्मभूषण, भारत रत्न या संत ईश्वर सेवा सम्मान हो।

see more..
image