Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
भारत


उत्तराखंड में 22 सड़कें घोषित होंगी राष्ट्रीय राजमार्ग

उत्तराखंड में 22 सड़कें घोषित होंगी राष्ट्रीय राजमार्ग

नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड में 22 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर आज सहमति व्यक्त की। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बीच आज यहां हुई मुलाकात में इस आशय की सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में केंद्र ने देहरादून और हरिद्वार के बीच रिंग रोड के निर्माण पर भी सहमति व्यक्त की गयी। श्री गडकरी ने आश्वासन दिया कि राज्य के पर्यावरण संबंधी मामलों को जल्द निपटाया जाएगा। देहरादून में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इससे पूर्व श्री रावत ने प्रदेश में सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए वहां की ज्यादा सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की केंद्र से मांग की। उन्होंने श्री गडकरी से कहा कि राज्य में सड़कें ठीक हों और उनका बेहतर रखरखाव किया जा सके इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सड़कों काे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करके उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों के रखरखाव का काम ज्यादा कठिन है। भूस्खलन तथा अन्य कारणों से कटाव के कारण सड़कें ज्यादा खराब होतीं हैं और उनकी मरम्मत का काम कठिन हो जाता है। प्राधिकरण को यदि यह काम सौंपा जाता है इससे राज्य में सड़कों के रखरखाव का काम आसान हो जाएगा। नागपुर की तर्ज पर देहरादून जैसे शहरों में इलेक्ट्रोनिक वाहन चलाने की योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वह केंद्र से अनुरोध कर रहे हैं कि देहरादून में प्रदूषण कम करने के लिए वहां सीएनजी स्टेशन खोले जाएं ताकि वहां सीएनजी वाहनों का संचालन हो सके। अभिनव.संजय देवेन्द्र वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
image