Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:24 Hrs(IST)
image
भारत


ममता बैठीं पिछली सीट पर, केजरीवाल भी आए साथ

ममता बैठीं पिछली सीट पर, केजरीवाल भी आए साथ

नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता)राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में आज प्रमुख नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित थीं और इस दौरान प्रोटोकॉल से हटते हुए वह अपनी सीट पर न बैठकर पिछली सीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के साथ बैठीं। सुश्री बनर्जी संसद के ऐतिहासिक केन्द्रीय कक्ष में श्री कोविंद का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले ही पहुंच गयी थीं लेकिन प्रोटोकॉल से हटते हुए वह अपनी सीट पर नहीं बैठीं बल्कि पीछे की पंक्ति में चली गयीं, जहां उनकी पार्टी तृणमूल के सांसद बैठे हुए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आगे की पंक्ति में बैठे हुए थे। दिलचस्प बात तब हुई, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ केन्द्रीय कक्ष में पहुंचे और तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन उनके पास गए और उन्हें उस पंक्ति में ले गए, जहां सुश्री बनर्जी और तृणमूल के सांसद बैठे हुए थे। सुश्री बनर्जी और तृणमूल सांसदों ने उनसे अपने पास बैठने का अनुरोध किया और श्री केजरीवाल मुस्कुराते हुए उनके पास बैठ गये। श्री केजरीवाल ने इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत की। समारोह समाप्त होने पर जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय कक्ष से बाहर निकल रहे थे , तब उन्होंने सुश्री बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की तरफ देखते हुए हाथ हिलाया। इससे पहले श्री कोविंद अगली सीटों पर बैठे सभी नेताओं के पास गए और उनका अभिवादन किया। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का झुककर अभिवादन किया और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी रहीं मीरा कुमार का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अजय उनियाल वार्ता

More News
लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

लोस चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों के लिये मतदान की तैयारियां पूरी

25 Apr 2024 | 7:35 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर शुक्रवार को मतदान कराने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गयी हैं।

see more..
खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

खड़गे ने घोषणा पत्र समझने को मोदी से मांगा मिलने का समय

25 Apr 2024 | 7:32 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बार-बार गलत बयान दे रहे हैं इसलिए पार्टी का घोषणा पत्र समझाने के लिए उन्होंने श्री मोदी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

see more..
विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी शीघ्र होगी : विदेश मंत्रालय

25 Apr 2024 | 7:08 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) रूसी सेना में फंसे 10 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं और बाकी लोगों की रिहाई के लिए भी रूस सरकार ने सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार से ईरान द्वारा बंधक बनाये गये वाणिज्यिक पोत पर तैनात चालक दल के सदस्यों में भारतीय सदस्यों की भी जल्द ही स्वदेश वापसी होने की संभावना है।

see more..
image