Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
भारत


टमाटर 100 रुपये किलो पहुंचा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश समेत अन्य उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसल खराब होने और आपूर्ति घट जाने से राजधानी में टमाटर के भाव 100 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गये।
मदर डेयरी की रिटेल श्रृंखला ‘सफल’ रिपीट ‘सफल’ पर ही टमाटर 96 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कई अन्य खुदरा श्रृंखलाओं पर भी टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के आसपास ही है।
एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर के एक प्रमुख व्यापारी राजेन्द्र शर्मा ने ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि बरसात से फसल खराब हो गयी है और आपूर्ति बहुत सीमित है। मंडी में ही टमाटर का थोक भाव 55 से 80 रुपये किलो तक है।
स्थानीय बाजारों में टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है। कारोबारियों का कहना है कि थोक में ही टमाटर इतना महंगा है कि खरीदने की हिम्मत नहीं होती। उन्होंने बताया कि 24-25 किलो कैरेट का दाम 2000 रुपये के आसपास है। अन्य खर्च अलग हैं।
टमाटर राजधानी में ही नहीं, देश के अन्य हिस्सों में भी लाल है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार कल प्रमुख शहरों में औसत किस्म का टमाटर 80 और बढ़िया 96 रुपये प्रति किलो तक था। दिल्ली में यह 83 रुपये, मुम्बई में 88 रुपये कोलकाता में 95 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलो था।
श्री शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आमद कम होने के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक से तो आपूर्ति लगभग नगण्य है।
कृषि सचिव शोभना के पटनायक ने पिछले सप्ताह टमाटर की कमी को सीजनल बताया था। उन्होंने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अस्थायी है और जल्दी ही स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
मिश्रा.श्रवण, यामिनी
नंद
वार्ता
More News
अमेरिकी आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य, अनुचित : भारत

अमेरिकी आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य, अनुचित : भारत

28 Mar 2024 | 6:01 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को जब्त करने को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा लगातार टिप्पणी किये जाने को लेकर आज नाराज़गी प्रकट की और स्पष्ट किया कि उसके आक्षेप पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं तथा आपसी सम्मान एवं समझ वाले संबंधों में ऐसा व्यवहार अनुचित है।

see more..
केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ी

28 Mar 2024 | 5:10 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई।

see more..
रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

रक्षा उत्पादन विभाग के गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन

28 Mar 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और ‘व्यापार में सुगमता’ की दिशा में एक बड़ा सुधारवादी कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय का पुनर्गठन किया है जिसका उद्देश्य गुणवत्ता आश्वासन प्रक्रियाओं और परीक्षण के कार्य तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना है।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव

28 Mar 2024 | 4:05 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी। इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। बाहरी मणिपुर संसदीय सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी इसी चरण में मतदान होगा।

see more..
image