Friday, Mar 29 2024 | Time 11:22 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 38.8 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर 11 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को हुए नौंवे एवं अंतिम चरण के मतदान में करीब 38.8 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।
घाटी में अलगाववादियों की ओर से पंचायत चुनाव का बहिष्कार किए जाने तथा हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव हुए हैं।
पुलवामा में सबसे कम केवल 1.4 प्रतिशत ही मतदान हुआ जबकि कुपवाड़ा में सर्वाधिक 53.6 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के मुताबिक राज्य में आज पंचायत चुनाव के लिए नौंवे एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में 38.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
श्री काबरा ने प्रत्येक जिले में मतदान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के लिए नौंवे चरण के आज हुए मतदान में कुपवाड़ा में 53.6 प्रतिशत, बांदीपोरा में 46 प्रतिशत, बारामूला में 38.9 प्रतिशत, बडगाम में 38.8 प्रतिशत, गंदेरबल में 20.9 प्रतिशत, पुलवामा में 1.4 प्रतिशत और अनंतनाग में 28.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नौंवें एवं अंतिम चरण के मतदान के समापन के बाद सभी चरणों को मिलाकर कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू क्षेत्र में 83.5 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कश्मीर क्षेत्र में 44.4 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
श्री काबरा ने बताया कि राज्य में 17 नवंबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में 74.1 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
रवि जितेन्द्र
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image