Friday, Apr 19 2024 | Time 17:05 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


नेशनल कांफ्रेंस ने महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना

श्रीनगर, 16 जनवरी (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाने के संबंध में दिये गये विरोधाभासी बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया है।
नेकां के वरिष्ठ नेता तनवीर सादिक ने सुश्री मुफ्ती से पूछा कि ऐसे क्या कारण थे जिनकी वजह से उन्हें भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की जरूरत पड़ी थी?
गौरतलब है कि सुश्री मुफ्ती ने कुछ दिनों पहले भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर दिये गये बयान में कहा था, “पार्टी में संभावित विभाजन की अाशंका ने मुझे भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए मजबूर किया था।”
इसके साथ ही उन्होेंने कहा, “ हमने कश्मीर के मुद्दे को हल करने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया था।”
सुश्री मुफ्ती के इन बयानों पर श्री सादिक ने ट्वीट करते हुए कहा,“ मैडम आपके बयान विरोधाभासी लगते हैं, क्या आप बता सकती हैं कि आपने भाजपा के साथ गठबंधन क्यों किया था?”
सुश्री मुफ्ती ने मंगलवार को आतंकवादियों और पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की थी। उनके आतंकवादियों के परिवारों से मिलने को लेकर भाजपा ने उनकी तीखी आलोचना की थी जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला तथा अन्य नेकां नेताओं ने सुश्री मुफ्ती से पूछा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने इन परिजनों से मुलाकात क्यों नहीं की थी?
शोभित.श्रवण
वार्ता
More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image