Friday, Mar 29 2024 | Time 14:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने किया पाकल डल जल विद्युत परियोजना का दौरा

जम्मू, 29 जनवरी (वार्ता) पाकिस्तान के सिंधु नदी आयुक्त सैयद माेहम्मद मेहर अली शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय दल के साथ मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किस्तवाड जिले की पाकल डल जल विद्युत परियोजना का अवलोकन किया।
द इंडो पाक इंडस वॉटर ट्रीटी के तीन दिन के दौरे पर आये प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल सोमवार की शाम किश्तवाड पहुंचा।
सिंधु नदी के भारतीय आयुक्त प्रदीप कुमार सक्सेना ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दोनों देशों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने किश्तवाड में चिनाब नदी पर बने बांध एक हजार मेगावॉट की पक्कल डल जल विद्युत परियोजना दरंग दोरु और कलनी, रात्तेले और बागहिलहार के जल विद्युत परियोजना का भी मुआयना किया। दल 31 जनवरी को नयी दिल्ली लौट जायेगा।
सिंधु जल संधि के तहत, तीन सिंधु सहायक नदियों- सतुलज, ब्यास और रावी में बहने वाले पानी भारत को आवंटित किया गया है जबकि चिनाब, झेलम और सिंधु जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया है।
पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में सलाहकार उस्मान ई गनी और सलाहकार और संयुक्त आयुक्त ताहिर महमूद हयात शामिल हैं।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री ए के अग्रवाल, राजीव सिंह, योकी विजय और अजय गुप्ता शामिल हैं।
राम.श्रवण
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image