Friday, Mar 29 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर हवाईअड्डे पर यातायात बाधित

श्रीनगर, 31 जनवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर में हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बाधित रहा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आठ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
हवाईअड्डे के अधिकारी ने यूनीवार्ता को कहा, “सुबह से हो रहे हिमपात और हवाईअड्डे पर दृश्यता की कमी के कारण उड़ानों का संचालन नहीं हो पा रहा है।” खराब मौसम के कारण कुल आठ उड़ानों को रद्द किया गया है जिनमें तीन इंडिगो, दो गो-एयर और विस्तारा, एयर एशिया तथा स्पाइस जेट की एक-एक उड़ान शामिल हैं।
सउदी अरब के मक्का मदीना जाने वाले जायरीन के दो समूह भी हवाई यातायात बाधित होने के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर फंस गए। एक यात्री ने यूनीवार्ता से बात करते हुए कहा, हमें पूर्वाहन में एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली जाना था जहां से हमें गुरुवार रात को सउदी अरब के लिए उड़ान भरनी थी । लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान में देरी हो रही है जिससे हम सभी चिंतित है। दोनों समूहों में कुल मिलाकर 70 लोग हैं।
गौरतलब है कि इस महीने में पांचवीं बार श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यतायात बाधित हुआ है।
शोभित दिनेश
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image