Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश-बर्फबारी के आसार

श्रीनगर, 05 फरवरी (वार्ता) मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, जिसके कारण वायु यातायात प्रभावित रह सकता है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने मंगलवार को दोपहर बाद यह चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अगले 48 घंटों के दौरान तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। जम्मू क्षेत्र के अलग- अलग हिस्सों में अगले दो दिनों में गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों में लद्दाख के हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। पिछले वर्ष दिसम्बर में जोजिला में बर्फबारी के बाद कश्मीर से घाटी से सम्पर्क टूट गया था। नौ फरवरी को मौसम में सुधार के आसार है।
कश्मीर के क्षेत्रीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने कहा कि आज शाम से सात फरवरी तक जम्मू- कश्मीर में मौसम प्रभावित रह सकता है। मंगलवार दोपहर बाद दक्षिण कश्मीर में (डोडा, बाटोटे, पीरपंजाल क्षेत्र, भद्रवाह, रामबन, बनिहाल और बारामूला) जवाहर सुरंग के क्षेत्रों मे तेज बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
श्री खान ने कहा कि कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के सभी जिलों के उपायुक्तों को हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जानमाल के सुरक्षा के लिए बर्फबारी के दौरान प्रभावित क्षेत्र में बाहर न निकलने सलाह जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उपायुक्तों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखें और यह सुनिश्चित करें कि बर्फ हटाने के लिए उचित स्थानों पर बर्फ हटाने वाले उपकरण लगायें।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने के साथ ही आपदा प्रबंधन दल (एसडीआरएफ), पुलिस और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों को एम्बुलेंस तैयार रखने काे कहा गया है।
राम.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
image