Friday, Mar 29 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में सात सुरक्षाकर्मी समेत 11 लोग घायल

श्रीनगर 10 फरवरी (वार्ता) जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर रविवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सात सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 11 लोग घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम के समय लाल चौक पर पलाडियम के समीप पुलिस के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंककर इस हमले को अंजाम दिया। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन, चार पुलिसकर्मी और एक महिला समेत चार आम नागरिक घायल हो गये।
उन्होंने कहा, “घायलों की पहचान हैरवान की हुमाइरा, मंदीबल नौशेरा निवासी अब्दुल कायूम, डलगेट की तालिब गुलशन और निसात निवासी शादाब शाह के रूप में हुई है।”
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हमले को अंजाम देेने के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा, “ग्रनेड हमले के तीन किलोमीटर के दायरे में चैक प्वाइंट बनाये गये हैं और सभी वाहनों की समुचित जांच करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है।”
पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
दिनेश
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

29 Mar 2024 | 3:32 PM

जम्मू, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।

see more..
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image