Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पुलवामा हमले के कई संदिग्ध हिरासत में

श्रीनगर, 15 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए फिदायीन हमले के संदिग्धों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापे मारी की है।
गुरुवार अपराह्न हुए फिदायिन हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 37 जवान शहीद तथा अन्य घायल हो गये थे।
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश ने स्थानीय आतंकवादी से यह हमला करवाया। अत्याधुनिक विस्फोटकों (आईईडी) से लदे वाहन ने सीआरपीएफ के जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले के एक वाहन से टक्कर मार दी थी।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को कश्मीर दौरे पर आयेंगे, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम हमला स्थल के निरीक्षण के लिए जायेगी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और राजमार्ग पर एक ओर से जाने वाला यातायात सामान्य रूप से चल रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने संदिग्धों की धरपकड़ के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
तलाशी और छापेमारी कल रात से ही जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोगों को पकड़ा गया है।
सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान और राज्य पुलिस, सेना के जवानों ने राजमार्ग और आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है।
सुरक्षाबलों ने हमला स्थल को पिछली रात ही सील कर दिया था और राजमार्ग के यातायात को दूसरी ओर मोड दिया गया था। मौसम में बदलाव के बाद ही राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात शुरू किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए की दिल्ली से आने वाली टीम की सहूलियत के लिए पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। एनआईए की टीम हमले की पूरी जानकारी और सबूत एकत्र करेगी। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
राम.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image