Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


इमरान के बयान पर महबूबा ने की तीखी टिप्पणी

श्रीनगर, 19 फरवरी (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा हमले के परिप्रेक्ष्य में भारत की कार्रवाई का जवाब दिये जाने संबंधी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चेतावनी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पाकिस्तान की ओर भारत को साक्ष्य पेश किये जाने के लिए कहे जाने के संबंध में सुश्री महबूबा ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में कहा कि पठानकोट हमले जैसी पूर्व की कई घटनाओं को लेकर पहले भी सबूत दिये गये थे लेकिन पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने ट्वीट किया, “पठानकोट हमले के भी साक्ष्य दिये गये थे लेकिन जिम्मेदार तत्वों को दंडित नहीं किया गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने हालांकि हाल ही में पदभार संभाला है, इसलिए वह एक और मौका पाने के हकदार हैं। निश्चित रूप से युद्ध के संबंध में की जा रही बयानबाजियां अन्य बातों के अलावा चुनाव के संदर्भ में भी की जा रही हैं।”
टंडन.श्रवण
वार्ता
image