Friday, Apr 19 2024 | Time 14:36 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी फर्जी कर्नल गिरफ्तार

जम्मू 24 मई (वार्ता) जम्मू पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया और इस सिलसिले में खुद को सेना का कर्नल बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जम्मू के झीरी इलाके के शमाचाक निवासी मोहिन्दर कुमान तथा अन्य लोगों ने आपराध शाखा में लिखित शिकायत कर आरोप लगाया था कि जम्मू के मिश्रीवाल के नजदीक देहरां अखनूर निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र करनैल सिंह खुद को बेरोजगार युवकों से खुद को सेना का कर्नल बताकर नौकरी का लालच देता है और उनसे सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर दो से पांच लाख रुपये लेता है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उसने भोले-भाले युवकों से मोटी रकम लेने के बाद उन्हें फर्जी नियुक्त पत्र थमा दिया और इस तरह से उसने उनके साथ ठगी की।
उन्होंने कहा, “उसने प्रारंभिक तौर पर जम्मू के पालौरा में अपना दफ्तर खोला, जिसे बाद में उसे मुथी में स्थानांतरित कर दिया। मौजूदा समय में उसका दफ्तर मुथी के साथ-साथ जानीपुर से संचालित होता है।” उन्होंने बताया कि कुलविंदर युवकों से ठगी करने के लिए सेना की वर्दी (कर्नल रैंक) पहनता था और खुद को सेना का अधिकारी बताता था। उसके पास से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ, जिससे पता चला है कि वह ड्रीम सिटी निवासी विशाल भगत, जानीपुर के प्रेस वाली गली निवासी साहिल शर्मा और अपने सौतेले भाई रिकी चिब के साथ मिलकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ताओं को परिणाम भुगतने की धमकी दिया था और उनसे 25 लाख रुपये यह कहते हुए लिखा था कि एक सेना के अधिकारिक के तौर पर वह शिकायत नहीं कर सकता है और उसका भाई भी सेना में तैनात है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा, जम्मू) मुस्ताक अहमद ने बताया कि आरोपी से उनके गैंग से जुड़े लोगों और अन्य पहलुओं की पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जांच जारी है।
संतोष टंडन
वार्ता
More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image