Friday, Mar 29 2024 | Time 06:24 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में सोपोर बंद

बारामुला, 31 मई (वार्ता) उत्तर कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की घटना को लेकर शुक्रवार को बारामुला जिले के सोपोर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सोपोर में अधिकतर दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान बारामुला में कहीं भी किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई गयी लेकिन कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों काे तैनात किया गया है।
किसी भी अलगाववादी संगठन की ओर से हड़ताल का आह्वान नहीं किये जाने के बावजूद सोपोर शहर तथा इसके आस-पास के इलाकों में दुकानें बंद रहीं तथा सड़कों से वाहन नदारद रहे। कुछ मार्गाें पर हालांकि कुछ निजी वाहन चल रहे थे।
गौरतलब है कि सोपोर के दांगेरपोरा में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image