Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


मलिक को दी गयी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

श्रीनगर 07 जून (वार्ता) केंद्र सरकार के अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार और खुफिया विभाग के अन्य अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक को शुक्रवार को सुरक्षित एवं सुचारू अमरनाथ यात्रा के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा दिया।
अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है और 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। इस दिन भगवान शिव के पवित्र दंड को पूजा के लिए पवित्र गुफा के अंदर ले जाया जायेगा।
राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि श्री कुमार और अन्य अधिकारियों ने श्री मलिक से यहां मुलाकात की। श्री कुमार ने सुचारू और सुरक्षित यात्रा के लिए समुचित इंतजामों के संबंध में राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ की गयी बैठकों से राज्यपाल को अवगत कराया।
उन्होंने श्री मलिक को पहलगाम और बालताल यात्रा मार्गों के हवाई सर्वेक्षण और इस दौरान यात्रा से संबंधित इंतजामों के निरीक्षण की भी जानकारी दी।
यामिनी.प्रियंका
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image