Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:53 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

श्रीनगर, 12 जून (वार्ता) कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में भारी बारिश के कारण हुए ताजा भूस्खलन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां को जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाली 86 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक मुगल रोड को भी भूस्खलन और पेड़ गिरने के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। सड़क पर गिरे मलबे और पेड़ों को हटाने का काम किया जा रहा है।
यातायात पुलिस के अधिकारी ने यूनीवार्ता से कहा, “ पेंथल और डिगडोल में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हमने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कर्मचारी अत्याधुनिक मशीनों के जरिये राजमार्ग को साफ करने के काम में जुटे हुए हैं।
रवि.श्रवण
वार्ता
image