Friday, Mar 29 2024 | Time 11:07 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर घाटी से पांच हजार मजदूर जम्मू पहुंचे

जम्मू 07 अगस्त(वार्ता) जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाये जाने तथा राज्य का पुनर्गठन कर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में कश्मीर घाटी में काम कर रहे करीब 500 गैर-स्थानीय मजदूरों बुधवार को जम्मू पहुंचे।
हजारों की संख्या में मजदूर कश्मीर से अपने घरों को जाने के लिए सुबह जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
जम्मू पहुंचे मजदूरों ने आरोप लगाया कि अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद कुछ तत्वों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किये जाने के साथ ही उन्हें घाटी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आये मोहम्मद अफजल ने कहा, “ मैं पिछले 12 साल से घाटी में काम कर रहा हूं , लेकिन ऐसी स्थिति का कभी सामना नहीं करना पड़ा।” उसने कहा , “ हमने अपने काम के एवज में अपना पैसा मांगा , लेकिन हमें पैसे देने के बजाय तत्काल घाटी छोड़ देने के लिए कहा गया।”
कानपुर से आए एक अन्य मजदूर संजीव कुमार ने भी यही तकलीफ बयान की। उसने कहा कि वर्तमान में स्थिति बहुत खराब है और ठीक 2016 जैसा ही माहौल है , जब आतंकवादी बुरहान वानी मारा गया था।
बहरहाल ये मजदूर जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर अपने गंतव्य को जाने के लिए टिकट लेने लंबी कतारों में लगे हैं।
जम्मू में सरकारी रेलवे पुलिस(जीआरपी) अधिकारियों ने बताया कि वे मजदूरों का टिकट कन्फर्म कराने में सहायता कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अभी और मजदूर यहां पहुंचेंगे।
टंडन
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image