Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:43 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कांस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए एक व्यक्ति को डूबने से बचाया

जम्मू, 19 अगस्त (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में तावी नदी का जल प्रवाह अचानक ‌बढ़ने से कारण एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव के बीच फँस गया जिसे देख जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल और एक नागरिक जान की परवाह किये बिना पानी में कूद गये और दोनों ने बड़ी बहादुरी के साथ उसे सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया।
पुलिस उपाधीक्षक राही सिंह ने बताया कि तावी नदी का जल प्रवाह अचानक बढ़ गया जिसकी वजह से एक व्यक्ति तेज जल बहाव में फंस गया। श्री सिंह ने बताया कि ‌बाग-ए-बहू थाने के कांस्टेबल मजीद अहमद के साथ अन्य नागरिक परवेश कुमार बहादुरी दिखाते हुये पानी में फंसे व्यक्ति को बचाने की खातिर पानी में कूद गये। दोनों ने अपनी जान हथेली पर रखकर पानी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नदी के पानी में फंसे व्यक्ति की पहचान तालिब हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के दौरान हुसैन ने बताया कि वह अपना कुछ घरेलू सामान और मवेशियों को नदी के दूसरी तरफ से लाने को नदी पार कर रहा था। इस बीच चौथे ब्रिज के समीप अन्य चार लोग भी तावी नदी में फंस गये, पुलिस कर्मी उन्हें बचाने में जुटे हुए हैं।
सं.श्रवण
वार्ता
image