Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में 47वें दिन भी स्थिति सामान्य नहीं

श्रीनगर, 20 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 आैर 35 एक को निष्प्रभावी किये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने, घाटी में निषेधाज्ञा और अन्य प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में शुक्रवार को 47वें दिन दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और यहां अभी भी स्थिति पूर्ण रूप से से सामान्य नहीं सकी है।
गत पांच अगस्त से घाटी में निषेधाज्ञा, एक स्थान पर चार या उससे अधिक लोगों के खड़े होने पर प्रतिबंध और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित इंटरनेट और अन्य मोबाइल सेवा पर रोक लगाई गयी थी। घाटी में पांच अगस्त से शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं और छात्रों की कक्षाओं से दूरी बनी हुई है।
शहर-ए-खास में पांच अगस्त से ही ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के सभी गेट नमाज अदा करने के लिए बंद हैं। जामिया मार्केट और मस्जिद के बाहर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में केन्द्र अर्द्धसैनिक बलों काे तैनात किया गया है।
श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को पिछले 47वें दिन से दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों सहित सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे। शहर-ए-खास के पुराने शहरों, नये शहरों, सिविल लाइंस और उसके बाहरी इलाकों में निजी वाहन सड़कों पर चलते हुए दिखाई दिये। गुरुवार शाम को नये और पुराने शहर में कुछ पथराव की घटनायें हुई थी, जिससे कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा।
कश्मीर घाटी के अन्यत्र पांच अगस्त से हड़ताल के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा और सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे तथा सड़कों पर वाहन नहीं देखे गये।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां जिले में आज 47वें दिन दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य गतिविधियां प्रभावित रहीं। इसके अलावा कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपुर, पट्टन, सोपोर, हंदवाडा आैर अजस में भी कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया। मध्य कश्मीर के गंदेरबल और बडगाम जिलों में भी बंद की खबरें मिल रही है।
घाटी में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image