Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीरी युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील

श्रीनगर, 23 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को रद्द किये जाने के बाद घाटी में हालात में सुधार काे देखते हुए अब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर ध्यान फिर केन्द्रित कर दिया है।
श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान पुन: शुरू कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गुरुवार को होने वाले खंड विकास परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किये गये हैं।
श्री सिंह ने कहा,“ राज्य के बाहर के एक व्यापारी और एक श्रमिक सहित पुलवामा तथा शाेपियां में कुछ निर्दोष लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। आतंकवादियों की इन करतूतों की कश्मीरी लोगों ने कड़ी निंदा की है। यहां के हालात में सुधार होने के बाद दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और आतंकवादियों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान फिर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के विरुद्ध फिर से शुरू किये जाने के बाद से अनंतनाग और पुलवामा में तीन- तीन आतंकवादी मारे गये हैं।”
पुलिस महानिदेशक ने युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की और कहा कि ऐसा करने वालों के पुनर्वास के लिए अधिकारी हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा, “ पाकिस्तान,कश्मीर में युवाओं को हथियार उठाने के लिए बरगला रहा है। बंदूक सिर्फ मौत लाती है, यदि हम भविष्य बचाना चाहते हैं तो युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ना होगा।”
उन्होंने एक सवाल पर कहा कि 31 अक्टूबर से पहले पोस्टपेड और बेसिक फोन की सेवाएं फिर निलंबित करने के बारे में अभी कोई निर्देश नहीं आया है।
श्रवण आशा
जारी.वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image