Friday, Apr 19 2024 | Time 15:32 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत, 25 घायल

श्रीनगर, 04 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक स्थानीय विक्रेता की मौत हो गयी और लगभग 25 अन्य घायल हो गये।
पिछले एक महीने के दौरान इस केन्द्र शासित प्रदेश में यह चौथा ग्रेनेड हमला था और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 31 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आने के बाद यह पहला हमला है।
अाधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पुलिस लाइन से एक किलोमीटर दूर हरि सिंह हाई स्ट्रीट के भीड़भाड़ वाले इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका लेकिन निशाना चूक जाने से कुछ दूरी पर जाकर ग्रेनेड में विस्फोट हो गया और कम से कम 26 लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्हाेंने बताया कि हमले में तीन एसएसबी जवान सहित 26 लोग घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां एक नागरिक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रिंकू सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह एक विक्रेता था।
उन्होंने कहा कि संदिग्ध आतंकवादी विस्फोट की वजह से वहां मची अफरा-तफरी का फायदा उठाते हुए फरार हो गये। धमाके की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।
सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बलों ने हमला स्थल से पांच किलोमीटर के दायरे में जांच चौकी स्थापित की हैं और दोपहिया वाहनों और अन्य वाहनों के आगे बढ़ने से पहले उनकी जांच की जा रही है।”
गौरतलब है कि श्रीनगर में 27 अक्टूबर को करण नगर में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में छह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान घायल हो गये थे। बारह अक्टूबर को हरि सिंह हाई स्ट्रीट ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गये थे और 28 सितंबर को भी श्रीनगर के पुराने शहर नवाकदल में सीआरपीएफ चौकी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ था।
केन्द्र सरकार के गत पांच अगस्त से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 तथा अनुच्छेद 35ए को निष्प्रभावी करने और इसके अलावा राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेश में विभाजित करने के बाद से आतंकवादियों ने घाटी में कई बार ग्रेनेड हमले किये हैं।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image