Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बारामूला-बनिहाल के बीच 16 ट्रेनों का संचालन बहाल होगा

श्रीनगर 23 नवम्बर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार और रोजाना सफर करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर रेलवे ने बारामूला से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल के बीच 16 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आठ ट्रेनें बरास्ता श्रीनगर बारामूला से श्रीनगर और बनिहाल तथा आठ ट्रेनें बनिहाल से बारामूला के लिए चलायी जायेगी।
इससे पहले 12 नवम्बर से श्रीनगर-बडगाम और बारामूला तथा इसके एक दिन बाद बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गयी थी। शुरुआत में केवल दो ट्रेनें ऐहतियात के तौर पर दिन में 12.00 से 15.00 बजे के बीच चलायी जा रही थी। अब ट्रेनों का संचालन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
गत पांच अगस्त को राज्य में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर घाटी में ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गयी थी। सौ से अधिक दिनों तक ट्रेनों का संचालन स्थगित होने के कारण रेलवे को तीन करोड़ रूपए से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा ।
टंडन, प्रियंका
वार्ता
image