Friday, Apr 19 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जामिया मस्जिद में 19 हफ्तों बाद हुई जुमे की नमाज

श्रीनगर, 20 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में 19 हफ्तों के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की गई। इस मस्जिद को पांच अगस्त को बंद कर दिया गया था ताकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मसले पर लोगों के विरोध प्रदर्शनों को राेका जा सके।
केन्द्र सरकार ने इसी दिन जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करते हुए अनुच्छेद 370 और 35 ए को निष्प्रभावी कर दिया था।
प्रशासन ने आज यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और जामिया मस्जिद की तरफ जाने वाली सड़कों को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन पैदल चलने वाले लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं था।
मस्जिद समिति ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से नमाज पढ़ने की अजान दी और इसके बाद वहां शांतिपूर्ण तरीेके से नमाज अदा की गई। यहां पर कुछ नारे भी लगाए गए। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक के घर पर नजरबंद रखे जाने का विरोध किया गया।
मस्जिद की तरफ जाने वाली सड़कों को आज बंद कर दिया गया था और मस्जिद की तरफ किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी गई थी तथा लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने को कहा गया था। पैदल यात्रियोें पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
कश्मीर घाटी और श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में भी शुक्रवार की नमाज अदा करने की रिपोर्टें मिली हैं।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
More News
केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

केंद्र लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ खड़ा :बुखारी

18 Apr 2024 | 10:52 PM

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

see more..
सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

सिन्हा ने की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

18 Apr 2024 | 10:52 PM

जम्मू, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उद्योग और वाणिज्य विभाग तथा भूविज्ञान एवं खनन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

see more..
image