Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:25 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शोपियां मुठभेड़: हिजबुल के शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 20 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों की ओर से चलाये गये घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमांडर और पुलिस की नौकरी छोड़ कर आतंकवाद का दामन थामने वाले एक आतंकवादी सहित तीन आतंकवादी मारे गये।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक सफल अभियान चलाकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें हिजबुल का शीर्ष कमांडर वसीम वानी भी शामिल है। वसीम चार आम नागरिकों और चार पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था।
उन्होंने बताया कि इस समूह के मारे जाने से आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों के परिवारों को नजदीक लाने में मदद मिलेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व पुलिसकर्मी के आतंकवादी बनने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल होता है, उन्होंने कहा कि जो कोई भी कानून तोड़ेगा, उससे उसी तरह निपटना होगा।
उन्होंने सोमवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शोपियां के वाची में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
श्री सिंह ने बताया कि सुरक्षा बल जब आतंकवादियों के छिपे होने के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में हिजबुल के तीन आतंकवादी मारे गये। आतंकवादियों की पहचान वसीम वानी, पूर्व पुलिसकर्मी आदिल शेख और जहांगीर के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि शेख पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व विधायक एजाज मीर के जवाहरनगर स्थित निवास से 29 सितंबर 2018 को आठ हथियार लूटने का आरोप है। वसीम 2017 से सक्रिय आतंकवादी था और कई आतंकवादी घटनाओं में लिप्त रहा। उसके खिलाफ 19 प्राथमिकी दर्ज हैं जिनमें चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों की हत्या का मामला भी शामिल है।
डीजीपी ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
यामिनी.संजय
वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image