Friday, Mar 29 2024 | Time 21:31 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


श्रीनगर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी

श्रीनगर, 17 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये आपदा प्रबंधन कानून के तहत एहितायात बरतते हुए कई निर्देश जारी किये गये हैं जिनमें शैक्षणिक संस्थानों, होटल, गार्डन, फूड कोर्ट, सैलूनों को बंद करना शामिल है।
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने मंगलवार को बताया कि यह अधिसूचना आपदा प्रबंधन कानून के तहत जारी की गयी है।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है, “ सभी मेडिकल कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, अन्य शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सभी संस्थानों/विभागों को टेलीविजन कोचिंग कक्षाओं के लिये 20 मार्च तक एक प्रस्ताव पेश करना होगा जिसे श्रीनगर जिला प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान किया जाएगा।”
अगले आदेश तक सभी होटलों और कैंटिनों को बंद रखने का नोटिस दिया गया है।
उन्होंने कहा, “श्रीनगर जिले के सभी उद्यान और पार्क डीडीएमए श्रीनगर द्वारा जारी नोटिस तक बंद रहेंगे। यह सुनिश्चित करना संबंधित संपदा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि इस तरह की अधिसूचना जारी होने तक किसी भी स्थिति में सार्वजनिक रूप से पार्क नहीं खोले जाएं।”
आदेश के अनुसार निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें कहा गया है कि ऐसे उपायों से बचने के लिये जीएमसी, एसएमसी, एसकेआईएमएस, सीएमओ और अन्य को एक करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है जिससे कोरोनो वायरस को फैलने से रोका जा सके।
आदेश में लिखा है, “ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये श्रीनगर हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की जांच के लिये एक टीम तैनात की है।”
शुभम.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी

जम्मू कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी की चार जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी

29 Mar 2024 | 6:55 PM

श्रीनगर, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने कश्मीर घाटी के चार जिलों के ऊपरी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
कश्मीर में काफी हिस्सों पर हो रही है बारिश

कश्मीर में काफी हिस्सों पर हो रही है बारिश

29 Mar 2024 | 6:52 PM

श्रीनगर, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात से हर तरफ बारिश हुयी है और अभी भी काफी स्थानों पर बारिश हाे रही है। श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में यात्री टैक्सी के खाई में गिरने से दस की मौत

29 Mar 2024 | 3:32 PM

जम्मू, 29 मार्च (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।

see more..
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image