Friday, Apr 19 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


लद्दाख में 10 दिनों में कोरोना का नया मामला नहीं

लेह 29 मार्च (वार्ता) केंद्रशासित लद्दाख में पिछले 10 दिन से कोरोना वायरस(कोविड 19) से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है ।
आधिकारिक प्रवक्ता रिगजिन सामफेल ने रविवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“हमारे पास 13 लोगों के संक्रमित होने के मामले आए थे जिनमें से तीन लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अब केवल 10 मामले हैं और पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी विदेश यात्रा की जानकारी न छुपाएं और वे कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा की है तो सामने आएं।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने 100 वेंटिलेटर की मांग को पहले ही मंजूरी दे दी है और हमें बताया गया है कि वेंटिलेटर बहुत जल्दी लद्दाख पहुंच जायेंगे। फिलहाल अभी यहां 27 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं।
टंडन.संजय
वार्ता
image