Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 55

जम्मू, 31 मार्च (वार्ता) जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है।
जम्मू और कश्मीर सरकार ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले और यात्रियों की संख्या 15001 है, होम क्वारेंटीन में 9895 लोग भेजे गये हैं, अस्पताल में 51 लोग अलग रखे गये हैं, अस्पताल क्वारटीन में 350 लोगों को भेजा गया है, 3334 लोग घरों में क्वारेंटीन कर रहे और 1371 लोगों ने 28 दिनों का क्वारंटीन का समय बिता लिया है।
इसमें कहा गया कि 861 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं जिनमें 804 नेगेटिव हैं, 55 परीक्षण पॉजिटिव (51 सक्रिय पॉजिटिव) हैं, दो लोगों की हालत में सुधार आया है, दो मौतें हुई है और अभी दो की रिपोर्ट का इंतजार है।
बुलेटिन में बताया गया कि छह नये सकारात्मक मामलों के साथ, पिछले सभी सकारात्मक मामले कश्मीर क्षेत्र से रिपोर्ट किए गए हैं।
सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे शांति से काम लें और घबराएं नहीं और कोरोना की रोकथाम के लिये उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है और आमजनों के जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बुलेटिन में कहा गया है, “किसी भी आपात स्थिति में, 24*7 मुफ्त एम्बुलेंस सेवाओं के लिये टोल फ्री नंबर 108 पर कॉल कर सकते हैं। गर्भवती महिलाएं और बीमार शिशु एम्बुलेंस सेवाओं के लिये टोल फ्री नंबर 102 डायल कर सकते हैं।”
सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों, मार्गदर्शन और प्रतिक्रिया के लिए टोल फ्री राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर ‘1075’ जारी किया है। जम्मू और कश्मीर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर 0191- 2549676 (केंद्रशासित स्तर पर), 0191-2520982, 0191-2674444, 0191-2404115 (जम्मू क्षेत्र के लिए), 0194-2440283 और 0194-2430581 (कश्मीर क्षेत्र के लिए)।
सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए बुनियादी सावधानी बरतनी चाहिए; साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना, और खांसी और छींक आने पर बेसिक शिष्टाचार को अपनाना शामिल है। जनता को सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली सलाह का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है।
शुभम जितेन्द्र
वार्ता
image