Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों के 30 नये मामले

जम्मू, 08 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को 30 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 823 हो गयी है।
दैनिक मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 823 मामलों में 450 सक्रिय मामले हैं जबकि 364 लोगों की हालत में सुधार आया है वहीं नौ लोगों की मौत हो गयी है।
इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों से 29 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है जिसमें एक मरीज जम्मू से हैं और 28 कश्मीर क्षेत्र से हैं।
अभी तक कुल 42427 नमूनों की जांच हुई है।
इसके अलावा, अभी तक 88067 यात्रियों और संक्रमित मामलों के संपर्क में आने वाले लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें सरकार द्वारा संचालित सुविधाओं में 18477 क्वारंटीन किये गये हैं। 186 मरीज अस्पताल के क्वारंटीन में रखे गये हैं जबकि 450 मरीजों को अस्पताल में अलग से रखा गया है। इसके अलावा, 60221 मरीजों ने अपनी निगरानी अवधि पूरी कर ली है।
जिलेवार आंकड़ों को देखे तो बंदीपोरा में कुल 134 मामले हैं, श्रीनगर में 129,अनंतनाग में 120, बारामुला में 61, शोपियां में 51, कुपवाड़ा में 36, बडगाम में 33, गांदरबल में 19, कुलगाम में 15, पुलवामा में 08 मामले सामने आये हैं।
इसी तरह, जम्मू में 31, ऊधमपुर में 22, सांबा में सात, राजौरी में चार मामले सामने आये हैं। कठुआ में 01 मामला सामने आया था जिसे आज ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गयी। किश्तवाड में एक मामला आया था जो ठीक हो गया जबकि रामबन और रियासी दोनों जिलों में एक-एक सकारात्मक मामले सामने आये हैं।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image