Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:02 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


केंद्र से बंगाल में फंसे जम्मू-कश्मीर के लोगों को बाहर निकालने की अपील

श्रीनगर,18 मई (वार्ता) वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज और कश्मीर की भाजपा इकाई ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में फंसे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को वापस लाने के लिये केंद्र शासित प्रशासन और केंद्र से गुुहार लगायी।
प्रो. सोज ने कहा,“ मैंने उन कश्मीरियों से संपर्क स्थापित किया जो अब कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य स्थानों से कश्मीर में अपने घरों में लौटने की जद्दोजहद कर रहे हैं। दो नेता हाजी मोहम्मद याकूब और फिरदौस अहमद ने कोलकाता से मुझसे बात की और लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की परेशानी से अवगत कराया।”
उन्होंने कहा, “मैंने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल जीसी मुर्मू को इस संबंध में पत्र लिख उनसे आग्रह किया कि वह पश्चिम बंगाल खासकर कोलकाता में फंसे लगभग 6000 कश्मीरियों के परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।”
इसी बीच भाजपा के कश्मीर इकाई के मीडिया प्रभारी मंजूर भट ने कहा कि सैकड़ों कश्मीरी मजदूर अपने परिवार के साथ पिछले दो महीनों से पश्चिम बंगाल में फंसे हुए हैं, लेकिन बंगाल सरकार उनकी अपील का जवाब नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा, “हर दिन, बीजेपी के हेल्पलाइन नंबरों पर पश्चिम बंगाल में फंसे लोगों के कॉल आ रहे हैं, लेकिन इस कड़ी में स्थानीय सरकार का उन्हें जवाब नहीं देना निराशाजनक है।”
श्री भट ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है, जिससे सैकड़ों कश्मीरियों को पश्चिम बंगाल से बाहर निकाला जा सके।
शुभम.श्रवण
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image