Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 21 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारुद के साथ गिरफ्तार कर लिया।
कुपवाड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीराम अंबेडकर ने यहां बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और 28 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने कुपवाड़ा के साेगाम के वन क्षेत्र में संयुक्त तलाश एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया था और अभियान के दौरान हाल ही में नियुक्त लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों की फोटो बुधवार को एक-47 राइफल्स के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गयी थी। इन तीनों ने दरअसल आतंकवादी समूह में शामिल होने की घोषणा करने के लिए हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा,“पुलिस को इन युवकों की आतंकवादी समूह में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत इनके परिवार वालों से संपर्क किया गया और उन्हें ट्रैक करने के लिए पुलिस की निगरानी टीम को भी निर्देशित किया गया था।”
श्री अंबेडकर ने कहा, “ गुरुवार सुबह हमें जानकारी मिली कि यह तीनों आतंकवादी कुपवाड़ा के जंगल के क्षेत्र सोगम में दिखाई दिए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में तलाश एवं घेराबंदी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है।”
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा समय पर किये गये ऑपरेशन ने इन युवाओं को कट्टर आतंकवादी बनने से रोक दिया। तीनों आतंकवादियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिये गये हैं।
जतिन.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

जम्मू कश्मीर डीजीपी के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील

24 Apr 2024 | 7:27 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आम जनता से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ तस्वीरें पोस्ट करने वाले शरारती तत्वों से सतर्क रहने की अपील की।

see more..
बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

बांदीपोरा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल

24 Apr 2024 | 7:24 PM

श्रीनगर 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में दो सैनिक घायल हो गए।

see more..
सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

सज्जाद लोन ने मुजफ्फर बेग का समर्थन मांगा

24 Apr 2024 | 7:22 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (जेकेपीसी) के अध्यक्ष एवं बारामूला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे सज्जाद लोन ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग से मुलाकात की और आगामी चुनावों के लिए उनका समर्थन मांगा।

see more..
एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

एनसी, पीडीपी पहले भाजपा सरकार का हिस्सा थीं: आजाद

24 Apr 2024 | 7:18 PM

श्रीनगर, 24 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस( नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का हिस्सा थीं।

see more..
image