Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पुलिस भटके हुए युवकों की मुख्यधारा में लौटने में करेगी मददः दिलबाग

श्रीनगर 11 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा है कि जो युवक विभिन्न तरह के दबावों के कारण रास्ते से भटक गये हैं, पुलिस उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने तथा फिर से शांतिपूर्ण एवं सामान्य जीवन जीने में मदद करेगी।
श्री सिंह ने यह बातें हाल ही में आतंकवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटे एक युवक को बधाई देते हुए कही। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आतंकवाद का रास्ता अपनाने वाले अन्य युवक भी अपने परिजनों की अपील सुनेंगे और वापस लौटेंगे। उन्होंने हाल ही में आतंकवादियों द्वार तीन नागरिकों की हत्या किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।एक पुलिस प्रवक्ता ने देर रात बताया कि श्री सिंह ने यह बातें बुधवार को पुलिस छावनी इमारत शेरगढी में मेस कम बैरक ब्लॉग तथा श्री अमरनाथ यात्रा तथा अन्य आकस्मिक जरुरतों के लिए तैनात किये जाने वाले सुरक्षा बलों के लिए कश्मीर पुलिस सुरक्षा शिविर के उद्घाटन के मौके पर कही।
संतोष, यामिनी
वार्ता
image