Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:26 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में छह माह में 100 से अधिक आतंकवादी ढेर: डीजीपी

श्रीनगर, 19 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश की कानून-व्यवस्था के मामले में इस वर्ष को शांतिपूर्ण बताया है और कहा है कि छह महीने से भी कम समय में विभिन्न अभियानों में हिजबुल मुजाहिदीन के 50, लश्कर-ए-तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 20-20 सहित कुल 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये हैं।
श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से कहा, “जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। उनमें से 50 हिजबुल, 20 लश्कर, 20 जैश और बाकी छोटे संगठनों से हैं।”
उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन सफल अभियान चलाये गये जिनमें 10 से अधिक आतंकवादी मारे गये। डीजीपी ने कहा कि पीर पंजाल रेंज पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि डोडा और किश्तवाड़ सीमा आतंकवाद मुक्त होने के करीब है। डोडा जिले में एक आतंकवादी और किश्तवाड़ में तीन आतंकवादी शेष हैं।”
पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “हमें मालूम हैं कि हमारा पड़ोसी और उसकी एजेंसियां ​​इस क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों से घुसपैठ और आतंकवादियों को भेजने के प्रयास कर रही हैं।” डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों को किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार किया गया है और हम इस खतरे से समुचित तरीके से निपट रहे हैं।
यामिनी
जारी वार्ता
More News
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image