Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:47 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कोविड-19 , कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध

श्रीनगर 23 जुलाई (वार्ता) कश्मीर घाटी में पिछले एक पखवाडे से कोरोनो वायरस (काेविड-19) के बढ़ते संक्रमण और मृतकों की संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने कड़े प्रतिबंध लागू करते हुए अगले पांच दिनों यानी 27 जुलाई तक लाॅकडाउन कर दिया है।
इस बीच ईद-उल-अजह त्योहार के मद्देनजर जानवरों और अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए 28 जुलाई से तीन दिनों के लिए घाटी में फिर से बाजार खुले रहेंगे। प्रदेश में ईद-उल-अजहा एक अगस्त को मनाया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कश्मीर में उन इलाकों को जिन्हें रेड जोन में रखा गया है वहां बुधवार शाम से 27 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। कश्मीर घाटी, विशेष रूप से श्रीनगर में लोगों, वाहनों और अन्य सभी गतिविधियों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में कोरोना के नए मामलों और मृतकों की बढ़ती संख्या को थामा जा सके।
उन्होंने कहा हालांकि आवश्यक और मेडिकल आपातकालीन सेवाओं काे इस प्रतिबंध में छूट दी गयी है और उचित सत्यापन के बाद इससे संबंधित लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी। श्रीनगर के लाल चौक सहित सभी सड़कों और बाजार को सील कर दिया गया है और अधिकारियों ने लॉकडाउन का कडाई से पालन करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी के साथ सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट निजी तौर पर लॉकडाउन के दाैरान निगरानी करेंगे और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे। चिकित्सा /स्वास्थ्य ड्यूटी पर कर्मचारियों को एक जिला से दूसरे जिला में जाने के लिए मेडिकल/स्वास्थ्य ड्यूटी के कर्मचारियों को बिना वैध अनुमति के नहीं जाने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के आदेश को उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और महामारी रोग अधिनियम में निहित प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रशासित जम्मू कश्मीर में करोना के संक्रमण से मार्च से अभी तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 15,711 तक पहुंच गयी है।
उप्रेती टंडन
वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image