Friday, Mar 29 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


रामबन में सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, दो घायल

जम्मू, 05 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने यहां बताया कि शनिवार तड़के रामबन से बनिहाल जा रहा पोल्ट्री से भरा एक वाहन डिगडोल के पास सड़क से फिसलकर 300-400 फुट नीचे गिर गया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में रूफ अहमद (32), पुत्र मोहम्मद रफीक और मोहम्मद उसमान मनहास, पुत्र अयाज मनहास शामिल है।
इस बीच दूसरी सड़क दुर्घटना में आज करीब 0600 बजे जम्मू से श्रीनगर जा रहा आवश्यक वस्तुओं से लदा एक ट्रक बनिहाल में चामलवास के पास सड़क से फिसलकर 200 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में ट्रक चालक मेयसीर अहमद (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। मेयसीर अहमद श्रीनगर के पम्पोर निवासी बशीर अहमद का बेटा है। घायलों में बसीद अहमद (20), पुत्र नजीर अहमद और फुरकान अहमद (18), पुत्र अल्ताफ अहमद शामिल है। घायलों को इलाज के लिए बनिहाल के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रियंका, यामिनी
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image