Friday, Mar 29 2024 | Time 10:36 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से प्रवेश कराने के आरोप में 12 गिरफ्तार

जम्मू 29 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में कठुआ पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से प्रदेश में प्रवेश कराने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि इन 12 लाेगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योकि वे राज्य के बाहर से आने वाले को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर प्रवेश करा देते थे और उनसे बड़ी रकम वसूल किया करते थे।
श्री मिश्रा ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार लोगों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्हाेंने राज्य के बाहर से आये लोगों से एसओपी का पालन करने तथा ऐसे दलाल किस्म के लोगों के चंगुल में नहीं आने की अपील की है।
पुलिस प्रमुख ने अपील की ,“ अगर किसी के पास इन लोगों के बारे में कोई जानकारी है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं तो वे 100 डायल करके हमें सूचित कर सकते हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि आपकी पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा।”
संजय आशा
वार्ता
More News
कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेताओं ने भूमिहीनों से जमीन ली, मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी: डॉ. जितेंद्र सिंह

28 Mar 2024 | 9:18 PM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि जहां कांग्रेस नेताओं ने गरीबों से उनकी जमीन छीनी, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूमिहीनों को जमीन दी और पक्का मकान भी दिया।

see more..
image