Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पीएजीडी के विस्तार के लिए नेताओं से मिले फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर 24 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के विस्तार को लेकर शनिवार को सहयोगी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की।
डॉ. अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की मांग को लेकर गठित पीएजीडी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने आज आठ पार्टियों के नेताओं को अपने गुप्कार आवास पर आमंत्रित किया था। इसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक सुरजीत सिंह, अजय सधोत्रा, जावेद राणा, रतन लाल गुप्ता, तरलोचन सिंह वजीर, मुश्ताक बुखारी तथा सज्जाद किचलू शामिल थे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि डॉ. अब्दुल्ला ने इस दौरान जम्मू के सहयोगियों के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति, जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और चिंताओं के बारे में व्यापक परामर्श शुरू किया है।
उन्होंने बताया कि डॉ. अब्दुल्ला सुरजीत सिंह स्लेठिया, अजय सधोत्रा, जावेद राणा, रतन लाल गुप्ता, तरलोचन सिंह वजीर, मुश्ताक बुखारी और सज्जाद किचलू के साथ चर्चा कर पीएजीडी के विस्तार के बार में सुझाव ले रहे हैं।
संतोष, रवि
जारी वार्ता
image