Friday, Mar 29 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि वह गृह मंत्री के इस बयान के पीछे की हताशा को समझते हैं। उन्होंने कहा, “श्री शाह को बताया गया था कि पीपुल्स एलायंस चुनावों का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है। इससे भाजपा और नवगठित किंग्स पार्टी को जम्मू-कश्मीर में मनमानी करने का अवसर मिल जाता। हमने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जम्मू-कश्मीर में चुनावों में भाग लेने वाले और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का समर्थन करने वाले नेताओं को हिरासत में लिया जा सकता है और ‘देशद्रोही’ बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “सच्चाई यही है कि भाजपा की विचारधारा का विरोध करने वाले सभी लोगों को भ्रष्ट और देशद्रोही बता दिया जाता है।”
दूसरी तरफ सुश्री महबूबा ने कहा, “पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं। इससे पहले भाजपा कह रही थी कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने भारत की संप्रभुता को खतरे में डाल दिया है। अब वे हमें देशद्रोही के रूप में पेश करने के लिए ‘गुपकार गैंग’ जैसे बयान का सहारा ले रही है।”
उन्होंने कहा, “अब गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी कार्य हो गया है। भाजपा सत्ता के लिए कई गठबंधन कर सकती है लेकिन हमारे गठबंधन बनाने को राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने वाला कार्य बताया जा रहा है।”
प्रियंका आशा
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
image