Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बांदीपोरा-गुरेज़ को छोड़ सीमा के पास वाले सभी मार्ग खुले

श्रीनगर 21 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा-गुरेज़ सड़क बर्फबारी की वजह से अभी भी बंद हैं लेकिन नियंत्रण रेखा के पास कई दूर-दराज के गांवों को जोड़ने वाली अन्य सभी सड़कें शनिवार को फिर से खुल गई।
बांदीपोरा के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के एक अधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि तीन तरफ से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घिरी गुरेज सड़क पर 14 नवंबर से ही यातायात बंद है। उन्होंने कहा, "राजदान पास, गुरेज़, नीरू और दर्जनों सड़कों को जोड़ने वाले जिला मुख्यालय बांदीपोरा के साथ-साथ एलओसी के पास पड़ने वाले अन्य क्षेत्रों में गुरुवार और शुक्रवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई जिससे बर्फ को हटाने के अभियान में बाधा परेशानी आ रही है।"
उन्होंने कहा कि राज़दान पास में हालांकि कल रात भी ताजा बर्फ़बारी हुई है तथा दवार और तुलाईल घाटी समेत कई अनु जगहों पर आठ से लेकर दस इंच तक बर्फ़बारी हुई है।
कुपवाड़ा पुलिस कंट्रोल के एक अधिकारी ने शनिवार को यूनीवार्ता को फोन पर बताया कि सड़कों पर फिसलन की स्थिति और एक फुट से अधिक बर्फ जमा होने के कारण निलंबित माछिल, कर्नह और तंगधार सहित दर्जनों सड़कों पर दूर-दराज के गांवों में यातायात फिर से शुरू कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि सीमा के पास पड़ने वाले केरन इलाका सड़कों पर पड़ी बर्फ़बारी के कारण 14 नवंबर से ही बंद है।
जतिन आशा
वार्ता
More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image