Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:43 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


शाह फैसल ने पूर्व सहकर्मी शेहला के पारिवारिक विवाद से खुद को अलग किया

श्रीनगर, 02 दिसंबर (वार्ता) जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के पूर्व अध्यक्ष शाह फैसल ने अपनी पूर्व सहकर्मी शेहला रशीद के पारिवारिक विवाद से खुद को दूर करते हुए कहा कि वह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी आतंकी आरोपित संगठन से कभी नहीं मिले हैं।
इस वर्ष की शुरुआत में राजनीति से संन्यास ले चुके शाह फैसल शेहला के पिता अब्दुल रशीद के अपने बेटी पर आरोप लगाने और उसके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की जांच के बाद फिर से चर्चा में आए हैं। शेहला ने हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद उनपर ये आरोप लगाए गए हैं।
श्री फैसल ने कहा कि उन्हें सुरक्षा बल एजेंसियों के समक्ष जाने में कोई दिक्कत नहीं है और वह जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग भी करेंगे।
आईएएस अधिकारी की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश करने वाले श्री फैसल ने ट्वीट किया, “जिस तरह से ​​मेरा नाम मेरी एक पूर्व सहकर्मी के पारिवारिक विवाद में घसीटा गया है उसको लेकर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी आतंकी आरोपी व्यक्ति से कभी ना मिला हूं और ना ही उससे कभी समर्थन लेने की बात की है।”
उन्होंने कहा, “मुझे सार्वजनिक जीवन के खतरे बहुत अच्छे से पता है। मैं इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने से बेहद दुखी हूं जिससे मैं कभी जुड़ा ही नहीं था।”
उल्लेखनीय है कि जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद मार्च 2019 में लांच हुई शाह फैसल की पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल मूवमेंट में शामिल हुई थी। शेहला ने हालांकि, जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के दो महीने बाद अक्टूबर 2019 से चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया था।
गौरतलब है कि शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र में दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है।
शुभम जितेन्द्र
वार्ता
More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image